Monday, 13 June 2016

क्रोध और प्रेम (Anger and Love)

एक बार एक शिष्य ने अपने गुरु से पुछा "गुरुदेव,जब हम क्रोध में होते है तो एक दूसरे से चिल्लाकर बात क्यों करते हैं,जब की सामनेवाला धीमी  आवाज में कहे तब भी वह सुन सकता हैं "

क्रोध  और  प्रेम




गुरु ने उत्तर दिया "जब दो लोग आपस में नाराज होते है, उनके दिल एक दूसरे से बहुत दूर चले जाते हैं,ऐसे समय वह एक दूसरे पर बिना चिल्लाकर बात नहीं सुन  सकते। जबकि प्रेम हो तो चिल्लाते नहीं क्योंकि दिल करीब  होते  है