एक बार एक शिष्य ने अपने गुरु से पुछा "गुरुदेव,जब हम क्रोध में होते है तो एक दूसरे से चिल्लाकर बात क्यों करते हैं,जब की सामनेवाला धीमी आवाज में कहे तब भी वह सुन सकता हैं "
गुरु ने उत्तर दिया "जब दो लोग आपस में नाराज होते है, उनके दिल एक दूसरे से बहुत दूर चले जाते हैं,ऐसे समय वह एक दूसरे पर बिना चिल्लाकर बात नहीं सुन सकते। जबकि प्रेम हो तो चिल्लाते नहीं क्योंकि दिल करीब होते है।
गुरु ने उत्तर दिया "जब दो लोग आपस में नाराज होते है, उनके दिल एक दूसरे से बहुत दूर चले जाते हैं,ऐसे समय वह एक दूसरे पर बिना चिल्लाकर बात नहीं सुन सकते। जबकि प्रेम हो तो चिल्लाते नहीं क्योंकि दिल करीब होते है।
