हमारे करीब दो तरह के लोग हैं। पहले वो हैं जिन्होंने आपसे प्रेम के बदले कोई उम्मीद पाल रखा है। उनका लगाव और प्रेम किसी लोभ की बुनियाद पर टिका है।
वो आपका ख्याल रखते हैं,आपकी चिंता करते हैं तो कहीं न कहीं इन सबके पीछे उनका निहित स्वार्थ भी है कि आप भी बदले में उनके लिए कुछ न कुछ जरूर करेंगे।
एक और कैटेगरी के लोग हैं जिनका प्रेम हवाओं-नदियों और वृक्षों की तरह है। वो आपके क्यों करीब हैं वो खुद नहीं जानते हैं।
जैसे हवा बिन बहे नहीं रह सकती,वृक्ष बिना फल दिए नही रह सकता, वैसे वो भी बिना प्रेम के नहीं रह सकते हैं।
ऐसे लोग कम हैं,बहुत कम।
कभी-कभार दो-चार की संख्या में अपने आस-पास दिखाई दे जाते हैं। इसे विडम्बना ही कहिये की हमारी नज़र में उनका कोई महत्व नहीं होता है।
मुफ़्त की चीज के साथ समस्या यही है।।
लेकिन इस घोर प्रोफेशन के दौर में आप चाहते हैं कि आपके रिलेशन में इमोशन बचा रहे, तो ऐसे लोगों को पहचान कर किसी दिल की फाइल में सेव कर दीजिए।
ईश्वर न करे आपके साथ ऐसा हो लेकिन जब आपके पास बैंक बैलेंस न होगा,पावर और पहुँच खत्म हो जाएगी। संसार आसार नजर आने लगेगा। उस दिन यही लोग आपके काम आएंगे।
मुझे अब तक के अनुभव से यही लगा है कि इस जीवन में पैसे कमाना बहुत जरूरी है। लेकिन सच्चा रिश्ता कमान उससे भी ज्यादा जरूरी है।
वो आपका ख्याल रखते हैं,आपकी चिंता करते हैं तो कहीं न कहीं इन सबके पीछे उनका निहित स्वार्थ भी है कि आप भी बदले में उनके लिए कुछ न कुछ जरूर करेंगे।
एक और कैटेगरी के लोग हैं जिनका प्रेम हवाओं-नदियों और वृक्षों की तरह है। वो आपके क्यों करीब हैं वो खुद नहीं जानते हैं।
जैसे हवा बिन बहे नहीं रह सकती,वृक्ष बिना फल दिए नही रह सकता, वैसे वो भी बिना प्रेम के नहीं रह सकते हैं।
ऐसे लोग कम हैं,बहुत कम।
कभी-कभार दो-चार की संख्या में अपने आस-पास दिखाई दे जाते हैं। इसे विडम्बना ही कहिये की हमारी नज़र में उनका कोई महत्व नहीं होता है।
मुफ़्त की चीज के साथ समस्या यही है।।
लेकिन इस घोर प्रोफेशन के दौर में आप चाहते हैं कि आपके रिलेशन में इमोशन बचा रहे, तो ऐसे लोगों को पहचान कर किसी दिल की फाइल में सेव कर दीजिए।
ईश्वर न करे आपके साथ ऐसा हो लेकिन जब आपके पास बैंक बैलेंस न होगा,पावर और पहुँच खत्म हो जाएगी। संसार आसार नजर आने लगेगा। उस दिन यही लोग आपके काम आएंगे।
मुझे अब तक के अनुभव से यही लगा है कि इस जीवन में पैसे कमाना बहुत जरूरी है। लेकिन सच्चा रिश्ता कमान उससे भी ज्यादा जरूरी है।
No comments:
Post a Comment