Monday, 18 July 2016

शिख (Learning)

बुद्ध से किसी ने पुछा,"कुछ सलाह दे दो ". 

उन्होंने अजीब सवाल किया"कभी बर्तन धोये है?"

शिख

उस व्यक्ति ने हैरान होकर जवाब दिया

उन्होंने पुछा "क्या सीखा ?"
उस व्यक्ति ने कहा"इस में सिखने वाली बात क्या है ?"

बुद्ध ने मुस्कराकर जवाब दिया "बर्तन को बाहर से कम  अंदर से ज्यादा धोना पड़ता हैं 
इसी तरह मनुष्य के शरीर को कम परंतु मन को ज्यादा साफ़ रखना पड़ता है।